वित्तीय सहायता

होली एरच महोत्सव 2023 हेतु उत्तर प्रदेश पयर्टन विभाग द्वारा वित्तीय सहायता को दोगुना कर दस लाख रूपये प्राप्त हुए इसके पूर्व वर्ष 2021 एवं 2022 मे महोत्सव को पाँच-पाँच लाख रूपये मिल रहें थें । होली एरच महोत्सव में वित्तीय सहायता मिलने से पूर्व श्री भक्त प्रहलाद जन कल्याण संस्थान जन सहयोग से यह कार्यक्रम वर्षो से आयोजित कर रहा था ।


संस्थान ने पत्राचार के माध्यम से विभिन्न सम्बन्धित अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधि गणों से होली एरच महोत्सव को पर्यटन विभाग द्वारा वित्तीय सहायता दिलाने जाने एवं एरच को पर्यटन व पुरातत्व विभाग से जोड़कर तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने का अनुरोध किया। क्षेत्रीय विधायक जी ने पर्यटन महानिदेशक श्री मान रवि एन०जी०ओ० से मुलाकात कर नगर एरच के महत्व के बारे में अवगत कराया एवं वर्ष 2021 में उत्तर प्रदेश विधान सभा हमारे नगर एरच का ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व को रखकर नगर एरच को प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना दिया।


वर्ष 2021 में पहली बार होली एरच महोत्सव को उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा पांच लाख रूपयें से वित्त पोषित किया गया। मुझे याद है होली एरच महोत्सव के लिए पहली बार पांच लाख रूपयें स्वीकृत होने की सूचना स्वयं मा. विधायक जी ने रात्रि लगभग 11.00 बजे मुझे फोन करके दी, मुझे इतनी खुशी हुई मैने बार-बार विधायक को एरच नगर की ओर धन्यवाद दिया फिर पूरी रात मुझे नींद नहीं आई मैं महोत्सव के भव्य आयोजन के बारे में योजना व्यवस्थाओं के बारे में विचार करता रहा। फिर संस्थान के सभी पदाधिकारियों, सदस्य व पूरी टीम के साथ नगर वासियों को यह समाचार मिला तो सभी की प्रसन्नता दर्शनीय थी। सभी ने संस्थान के प्रयास व मा० विधायक जी के सहयोग की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।


मा० श्री जवाहर लाल राजपूत जी विधायक गरौठा ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पूज्य श्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात कर नगर एरच के ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व से अवगत कराया, होली जैसे अनूठे पर्व की शुरूआत बुन्देलखण्ड के झांसी जिले की गरौठा विधानसभा के नगर एरच से हुई है यह जानकर मा0 मुख्यमंत्री जी को जानकर बड़ी प्रसन्नता हुई उन्होने मा० विधायक जी को नगर एरच के होली एरच महोत्सव को भव्य बनाने एवं एरच को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किए जाने हेतु शीघ्र आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया ।

Scroll to Top

दान करें